मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगम चुनाव में भाजपा की जीत का मतलब भ्रष्टाचार का लाइसेंस : दीपेंद्र

गुरुग्राम, 27 फरवरी (हप्र) सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित झाड़सा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहुजा व पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि...
गुरुग्राम में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मेयर प्रत्याशी और पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करते हुए । चित्र हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 27 फरवरी (हप्र)

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित झाड़सा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहुजा व पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल लोगों ने निगमों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। निगमों में कई घोटाले सामने आ चुके हैं। चुनाव में भाजपा की जीत का मतलब भ्रष्टाचार का लाइसेंस फिर भाजपा को देना होगा। गांव से लेकर शहर तक लोगों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने गुड़गांव को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया। मिलेनियम सिटी गुड़गांव को सरकार भेदभाव की दृष्टि से देख रही है। जरा सी बारिश होते ही गुड़गांव जैसे शहरों की जो हालत होती है, उसकी तस्वीरें पूरी दुनिया में चर्चित हैं। आज यहां न तो पानी निकासी की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक व्यवस्था है। सरकार कूड़ा टैक्स अलग से वसूल रही है, जबकि चारों तरफ गंदगी का ढेर लगा है। मौके पर अशोक बुवानीवाला, वीरेंद्र सिंह बिल्लू, पंकज डावर, उम्मीदवार सीमा पाहुजा, पार्षद उम्मीदवार मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement