मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूरे प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी : डाॅ. बनवारी लाल

निगम चुनाव प्रभारी ने मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
पानीपत में कोमल सैनी के कार्यालय का उद्घाटन करते डाॅ. बनवारी लाल। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 21 फरवरी (वाप्र)

पानीपत नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी कोमल सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को पानीपत नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक प्रमोद विज, पूर्व मेयर अवनीत कौर भी मौजूद रहे।

Advertisement

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की जबरदस्त लहर चल रही है और पानीपत के मतदाता इस बार भी भाजपा को ही नगर निगम की कमान सौंपेंगे| उन्होंने निगम के मतदाताओं से अपील की कि आने वाली 9 मार्च को मतदान के दिन कमल का बटन दबाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी और अपने वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद दें| भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि भाजपा के निगम प्रत्याशियों को हर जगह समर्थन मिल रहा है। पूरे बहुमत से भाजपा नगर निगम के चुनाव जीतेगी और पानीपत में ट्रिपल इंजन सरकार विकास कार्यों को तेज गति से करेगी। पंकज खुरसिजा ने कहा कि वार्ड 4 से पार्टी उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने उन्हें जो सम्मान दिया है, वह जीवनभर उसका मान रखेंगे। उन्होंने दावा किया कि वह वार्ड की सीट जीतकर पार्टी को जीत दिलाएंगे और शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे। तहसील मंडल अध्यक्ष विनय अरोड़ा ने कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से कमल खिलाने की अपील कर रहे हैं। वार्ड 17 की भाजपा महिला उम्मीदवार रजनी गर्ग के गोहाना रोड का कार्यालय में भी बधाई देने वालों की भीड़ शाम तक कायम रही। भाजपा नेता सुरेन्द्र गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता भाजपा की जीत के लिए निरंतर मतदाताओं से अपील कर रहे हैं।

 

Advertisement