भाजपा का संकल्प देश को विकसित करना : मुकेश शर्मा
गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र) राजनीतिक अखाड़े में गुड़गांव विधानसभा से उतरे भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान ने विधानसभा के भूतेश्वर मंदिर, मियांवाली कालोनी, कुतुब प्लाजा मार्किट, पटेल नगर एवं अपना एन्कलेव लक्ष्मण विहार क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। चुनावी जनसंपर्क के...
Advertisement
गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
राजनीतिक अखाड़े में गुड़गांव विधानसभा से उतरे भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान ने विधानसभा के भूतेश्वर मंदिर, मियांवाली कालोनी, कुतुब प्लाजा मार्किट, पटेल नगर एवं अपना एन्कलेव लक्ष्मण विहार क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। चुनावी जनसंपर्क के दौरान मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को विकसित करना है जबकि विपक्षी दलों का संकल्प अपने-अपने परिवार को विकसित करना है। विपक्षी दलों के लिए उनका परिवार ही उनके लिए पूरा भारत है जबकि हम पूरे विश्व को ही अपना कुटुम्ब मानते हैं। विपक्षी दल भारत और भारत की शिक्षा, संस्कृति व संपत्ति पर गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल बनाए रखना आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
Advertisement
Advertisement
×