ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा की नीतियाें से युवकों को बिना खर्ची-पर्ची के मिलेंगी नौकरियां : हरविंदर कल्याण

घरौंडा, 20 अक्तूबर (निस) ‘बेटे कल्याण थारी सरकार नै कमाल कर दिया के पहली कलम तै ही इतने बालकों तै नौकरी दे दी।’ रविवार को कुटेल स्थित विधायक हरविंद्र कल्याण के फार्म हाउस पर एक ग्रामीण व्यक्ति ने उसके बेटे...
घरौंडा में रविवार को नौकरी पाने वाले युवकों को मिठाई खिलाते विधायक हरविंदर कल्याण। -निस
Advertisement

घरौंडा, 20 अक्तूबर (निस)

‘बेटे कल्याण थारी सरकार नै कमाल कर दिया के पहली कलम तै ही इतने बालकों तै नौकरी दे दी।’ रविवार को कुटेल स्थित विधायक हरविंद्र कल्याण के फार्म हाउस पर एक ग्रामीण व्यक्ति ने उसके बेटे के बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी लगने पर कहे। रविवार को सुबह से ही नौकरी लगने वाले युवक व परिजन मिठाई व गुलदस्ते लेकर फार्म हाउस पर पहुंचे और नायब सरकार व विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया।

Advertisement

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ये भाजपा की नीतियां ही हैं जो युवकों को उनकी मेहनत व योग्यता का फल मिल रहा है तथा बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा प्रदेश में युवाओं को नौकरी पाने के लिए धक्के खाने पड़ते थे तथा सिफ़ारिश या पैसों का इंतज़ाम करना पड़ता था लेकिन अब घर बैठे ही योग्यता के आधार पर नौकरियाँ मिल रही हैं।

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की अच्छी नीतियों व जनहित में लिए गए फ़ैसलों के कारण से ही भाजपा सरकार ने हैट्रिक लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आने वाले समय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में जनहित में यूं ही बेहतरीन फैसले लेती रहेगी।

Advertisement

Related News