मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दस साल में फेल रहा भाजपा का डबल इंजन : कादयान

झज्जर, 28 सितंबर (हप्र) दस साल के दौरान प्रदेश में भाजपा का डबल इंजन फेल साबित हुआ है। खासकर झज्जर जिले में तो भाजपा ने विकास कार्य करवाने के बजाए उनमें रोड़े अटकाने के कार्य किए। बेरी विधानसभा की खस्ताहाल...
बेरी हलके के एक गांव में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व स्पीकर डॉ.रघुवीर सिंह कादयान।
Advertisement

झज्जर, 28 सितंबर (हप्र)

दस साल के दौरान प्रदेश में भाजपा का डबल इंजन फेल साबित हुआ है। खासकर झज्जर जिले में तो भाजपा ने विकास कार्य करवाने के बजाए उनमें रोड़े अटकाने के कार्य किए। बेरी विधानसभा की खस्ताहाल सड़कें कहानी को बयां कर रही हैं। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व स्पीकर डा.रघुवीर सिंह कादयान ने कही। वह शनिवार को बेरी हलके के गांव दहकौरा,आसंडा,खरहर,मातन व छारा में हरिजन चौपाल में दलित समुदाय के लोगों को सम्बोधित करने पहुंचे थे। डा.कादयान ने कहा कि झज्जर जिले में भाजपा के नगर परिषद और जिला परिषद के चेयरमैन भी रहे, जिसके बावजूद यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे। ऐसे में भाजपा को वोट मांगने से पहले दस साल के दौरान करवाए गए कार्यों का हिसाब देना चाहिए। भाजपा के लोग खोखली बात करते हैं और विकास के नाम पर गुमराह करते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही इस क्षेत्र की भलाई के बारे में सोच सकते हैं। यह भाजपा ने दस साल के दौरान कोई विकास कार्य न करके साबित कर दिया है। डा.कादयान ने कहा कि क्षेत्र की जनता में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है। बस पांच अक्तूबर का इंतजार यहां की जनता कर रही है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा एक युवक को धमकाने के वीडियो पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री बदला, प्रदेशाध्यक्ष बदला लेकिन अहंकार नहीं बदला। ये लोग धक्के मारने वाले हैं और हमने हमेशा जनता के लिए धक्के खाए हैं और प्रदेश की जनता भाजपा को धक्का मारकर प्रदेश की सत्ता से बाहर करने वाली है।

Advertisement

Advertisement
Show comments