3 राज्यों में प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह : कविता जैन
सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र)
राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के सेक्टर-15 स्थित कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई एवं आतिशबाज़ी करके खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि इस जीत से निश्चित ही कार्यकर्ताओं के अंदर नई ऊर्जा व उत्साह का संचार हुआ है। तीनों राज्यों की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर से इतिहास रचने का काम किया है। पूर्व मंत्री कविता जैन व राजीव जैन ने जीत की खुशी में लड्डू बांटे। इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, पार्षद हरि प्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद महेश लूथरा, बबिता, त्रिभुवन कौशिक, अतुल जैन, सरदार मंजीत सिंह, बिट्टू जैन, पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, प्रदीप गौतम, संजीव वलेचा, नवीन मंगला, नीरज आत्रेय समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।