संगठन को धार देगी भाजपा, आज दिनभर चलेंगी बैठक
संगठन के गठन के बाद शुक्रवार को चंडीगढ़ तथा पंचकूला में पार्टी की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणेंद्रनाथ शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की छोटी टोली की बैठक होगी।
इसके बाद पंचकूला में भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों तथा जिला प्रभारियों की बैठक होगी। पार्टी द्वारा जारी मन की बात कार्यक्रम को लेकर भी शुक्रवार की बैठक में मंथन होगा। पिछली रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा ने देश के अन्य राज्यों के मुकाबले तो इस कार्यक्रम में टॉप किया है लेकिन हरियाणा के कई विधानसभा हलके शतप्रतिशत परिणाम देने में पिछड़ गए थे। अब शुक्रवार की बैठक में मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रांतीय टोली व पदाधिकारियों की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।