Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में भाजपा का होगा सूपड़ा साफ : टीकाराम

मंडी अटेली, 18 मई (निस) कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के पक्ष में वोट मांगे। उन्हाेंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक दल है, जिसने पिछले 10 साल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंडी अटेली, 18 मई (निस)

कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के पक्ष में वोट मांगे। उन्हाेंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक दल है, जिसने पिछले 10 साल में विभिन्नता में एकता की खूबसूरत संस्कृति वाले भारत को दुनिया में बदनाम कर दिया है। नकली राष्ट्रवाद के नाम से देश के उपक्रमों को बेच कर देश में बेरोजगारी व गरीबी के आकड़े को बढ़ा दिया है।

Advertisement

उन्होंने शनिवार को अटेली हलके के बजाड़, हसनपुर, उनिंदा, घड़ी महासर, राता कला, राता खुर्द, भोजावास, मिर्जापुर, बाछौद, ताजपुर, कांटी, खेड़ी में जनसंपर्क किया। उनके साथ पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, सुरेंद्र पटवा ने भी लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर सुमेर बिहाली, मास्टर रघुवीर सिंह, अनिल फांडन, विजय कुमार, भारतभूषण, शेरसिंह फौजी, तरुण यादव, ताजपुर के सरपंच इंद्रजीत, बिरेंद्र घड़िया, पार्षद मुनीपाल, तरुण चंदुपरा, जयसिंह सरपंच मौजूद रहे

Advertisement

Advertisement
×