मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलायत की विकास यात्रा को तेज करेगी भाजपा : कमलेश

कलायत, 5 जुलाई (निस) महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कलायत की विकास यात्रा को तेज करेगी। कलायत इलाके की पुरानी समस्याओं के स्थायी समाधान करने से लेकर कार्यकर्ताओं को मजबूत...
कलायत के गांव दुब्बल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करती राज्यमंत्री कमलेश ढांडा। -निस
Advertisement

कलायत, 5 जुलाई (निस)

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कलायत की विकास यात्रा को तेज करेगी। कलायत इलाके की पुरानी समस्याओं के स्थायी समाधान करने से लेकर कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए जनसम्पर्क भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए योजनाओं के पात्र तक पहुंचने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। बुधवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने अपने तीन दिवसीय जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कलायत मंडल के गांव हरिपुरा से की, जो पहले दिन कलायत नगर पालिका और 19 गांवों से गुजरते हुए गांव रोहेड़ियां तक पहुंचा। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करते हुए संवाद कर रही महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने उनका कुशलक्षेम जाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश मे 9 साल पूरे कर चुकी सरकार की योजनाओं पर चर्चा की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘भाजपाकमलेशकरेगीकलायतयात्राविकास