मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में जीएसटी सुधारों को भुनाने में जुटी भाजपा

मुख्यमंत्री सैनी बोले, मोदी सरकार ने दिया त्यौहारी तोहफ़ा
प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।
Advertisement
 केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर हरियाणा भाजपा ने इसे ‘त्यौहारी तोहफ़ा’ बताते हुए प्रदेशभर में जश्न का माहौल बना दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मंत्रियों और विधायकों सहित पूरी पार्टी के नेता फील्ड में उतरकर जनता और व्यापारियों तक पहुंच बना रहे हैं।भाजपा नेताओं ने सोमवार और मंगलवार को विभिन्न जिलों में बाजारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का दौरा किया। दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें बताया गया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में किए गए जीएसटी सुधारों से अब टैक्स अनुपालन आसान हो गया है। छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को इससे बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में फैसले किए हैं।

उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार इसी दिशा में एक और कदम है। इससे आम जनता को भी राहत मिलेगी और कारोबारी जगत में नई ऊर्जा आएगी। अभियान के दौरान कई जगह पर व्यापारियों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया। अंबाला के एक कारोबारी ने कहा, ‘त्यौहारी सीजन से पहले जीएसटी प्रक्रिया आसान होना हमारे लिए राहत है।

Advertisement

भाजपा नेता इस फीडबैक को आम जनता तक पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने इस मौके पर विपक्ष को भी घेरा। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि जिन दलों ने कभी जीएसटी का विरोध किया था, आज वे चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन मोदी सरकार ने लगातार सुधार करके यह साबित किया है कि वह जनता और व्यापारियों की सरकार है।

राजनीतिक संदेश भी छिपा

भाजपा का यह अभियान सिर्फ जानकारी देने तक सीमित नहीं है। पार्टी जीएसटी सुधारों के जरिए अपनी ‘प्रो-जनता’ और ‘प्रो-बिज़नेस’ छवि को और मजबूत करना चाहती है। त्यौहारी सीजन में इसे तोहफ़ा बताना चुनावी तैयारी का भी संकेत माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सैनी ने जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी ऐसे सुधार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरल, पारदर्शी और जनहितकारी टैक्स व्यवस्था ही मोदी सरकार का लक्ष्य है। राहत का सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा।

 

 

Advertisement
Show comments