जीएसटी दरों में कटौती पर भाजपा ने निकाली धन्यवाद यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती से व्यापारियों और आम जनता में खुशी की लहर है। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सुभाष कलसाना की अगुवाई में शाहाबाद में भव्य...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती से व्यापारियों और आम जनता में खुशी की लहर है। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सुभाष कलसाना की अगुवाई में शाहाबाद में भव्य धन्यवाद यात्रा निकाली। धन्यवाद यात्रा देवी मंदिर से शुरू हुई और देवी मंदिर रोड, डीएवी स्कूल रोड, पुरानी सब्जी मंडी और अन्य कई बाजारों में पहुंची। यात्रा के दौरान सुभाष कलसाना और कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को पुष्प भेंट कर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। सुभाष कलसाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को बड़ी राहत दी है। जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारियों को आसानी होगी और उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे बल्कि युवाओं के लिए नये रोजगार अवसर भी पैदा करेंगे। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व प्रधान बलदेव राज चावला, बीएलए वन रविन्द्र सांगवान ठोल, मंडल अध्यक्ष सुपार्श्व जैन, मंडल अध्यक्ष यादविन्द्र लक्की राणा, मंडल अध्यक्ष सर्वजीत कलसानी, मंडल अध्यक्ष नरेश कतलाहरी, बलदेव राज सेठी, एडवोकेट मनदीप रावा, पार्षद दीपक आनंद, पीयूष राव, राहुल शर्मा, सरीता सैनी, सोनिया मेहंदीरत्ता, ईशा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।