प्रतापनगर पैक्स में भाजपा समर्थित निदेशकों का बहुमत : कंवर पाल
प्रतापनगर पैक्स चुनावों में भाजपा समर्थित लोगों की डायरेक्टर पद पर जीत ने विपक्ष के दावों की हवा निकाल दी है। यह शब्द शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहे। उन्होंने नवनिर्वाचित पैक्स निदेशकों को बधाई दी। पूर्व केबिनेट मंत्री कंवर पाल ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए प्रतापनगर पैक्स चुनाव में 10 पदों निदेशकों ने निर्विरोध जीत हासिल की। प्रतापनगर बहुउद्देशीय कृषि सहकारी समिति के भाजपा समर्थित नवनियुक्त डायरेक्टरों का पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस चुनाव में कुल 10 पदों में से 6 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जिनमें सतीश चुहड़पूर, सोनम कोलीवाला, अशोक वालिया प्रतापनगर,धर्मवीर लाहसाबाद, सतीश शेखोंमाजरा, भुवनेश्वर दत्त अर्राइयांवाला डायरेक्टर पद पर चुने गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कुछ समय से विपक्षी यह प्रचार कर रहे हैं कि प्रतापनगर पैक्स चुनाव में विपक्षी जीते हैं जबकि सच्चाई यह है कि 10 पदों में से 6 पदों पर भाजपा समर्थित निदेशक बने हैं। चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि बहुमत भाजपा समर्थकों के पक्ष में है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित चौधरी देवधर, ओमकार देवधर आदि मौजूद रहे।