ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BJP State President महाकुंभ सिर्फ मेला नहीं, आस्था और विश्वास का प्रतीक : बड़ौली

सोनीपत, 13 जनवरी (हप्र) BJP State President भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने महाकुंभ के शुभारंभ पर सभी सनातन प्रेमियों से आस्था की डुबकी लगाने की अपील की है। उन्होंने इसे केवल मेला नहीं, बल्कि आस्था, विश्वास और एकता का प्रतीक...
Advertisement

सोनीपत, 13 जनवरी (हप्र)

BJP State President भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने महाकुंभ के शुभारंभ पर सभी सनातन प्रेमियों से आस्था की डुबकी लगाने की अपील की है। उन्होंने इसे केवल मेला नहीं, बल्कि आस्था, विश्वास और एकता का प्रतीक बताया।

Advertisement

सोमवार को सेक्टर-15 स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ौली ने कहा कि महाकुंभ धर्म और संस्कृति का महासंगम है। यह सनातन धर्म की श्रद्धा और शक्ति का केंद्र है, जहां हर किसी को मां गंगा का आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्होंने देश-प्रदेश और विदेशों में रह रहे सभी सनातनियों से तीर्थराज प्रयाग जाकर महाकुंभ में भाग लेने की अपील की।

BJP State President भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गर्व के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के मार्गदर्शन में इस महाकुंभ को भव्य रूप दिया गया है। डबल इंजन सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की हैं, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

बड़ौली ने कहा कि महाकुंभ में भाग लेने से केवल मां गंगा का आशीर्वाद ही नहीं मिलेगा, बल्कि देशभर के साधु-संतों, महात्माओं और अखाड़ों का सानिध्य भी प्राप्त होगा। इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनना हर सनातनी के लिए गर्व की बात है।

Advertisement