मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया : नयनपाल रावत

बल्लभगढ़, 21 सितंबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने शनिवार को क्षेत्र के गांव गढ़खेड़ा, मौजपुर, नरहावली, महमदपुर एवं पंचायत झुग्गी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान नयनपाल रावत ने गांव के बड़े-बुजुर्गों...
पृथला क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत का गांव नरहावली में स्वागत करते युवा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 21 सितंबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने शनिवार को क्षेत्र के गांव गढ़खेड़ा, मौजपुर, नरहावली, महमदपुर एवं पंचायत झुग्गी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान नयनपाल रावत ने गांव के बड़े-बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद लिया और उनका हाल.चाल जाना। गांव नरहावली में कंधों पर बैठाकर युवा नयनपाल रावत को कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए। रावत ने कहा कि भाजपा को मैंने निष्पक्ष और बिना किसी शर्त के समर्थन दिया, लेकिन भाजपा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दी, तो कुछ दिन पहले हुए लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद से प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भ्रष्टाचारी और न जाने क्या-क्या बोल रहा था। भारतीय जनता पार्टी ने मेरे साथ छल जरूर किया है, लेकिन पृथला क्षेत्र की जनता इसका बदला अवश्य लेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments