मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कौशल कर्मियों को पक्का करने का भाजपा ने फैलाया झूठ : हुड्डा

पूर्व सीएम ने लगाया आरोप
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा।
Advertisement

भाजपा सरकार सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं और सरकारी स्कूलों को बंद कर सकती है, न कि कोई नया स्कूल या नई योजना शुरू कर सकती है। अगर गलती से इस सरकार ने कोई योजना शुरू भी कर दी, तो खुद ही उसका बंटाधार कर डाला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया। वे स्कूलों में टैब बांटने वाली योजना पर टिप्पणी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 700 करोड़ रुपए की लागत से शुरू की गई इस योजना का सरकार ने खुद ही बेड़ा गर्क कर डाला। विद्यार्थियों को दिए गए टैब खिलौना बनकर रह गए हैं। क्योंकि बिना सिम और बिना इंटरनेट के अप्रैल महीने से ये पूरी तरह बंद पड़े हुए हैं। खबरें यहां तक सामने आ रही हैं कि यह सरकार अपनी ही योजना को बंद करने जा रही है।

Advertisement

अगर ऐसा हुआ तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। क्योंकि भाजपा पहले ही कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, एससी व ओबीसी बच्चों को दी जानी वाली वजीफा योजना को लगभग समाप्त कर चुकी है। कांग्रेस की ही स्पैट व गरीब स्कूली खिलाड़ियों को आर्थिक मदद की योजना को भी बंद किया जा चुका है।

उन्होंने कहाकि फसल बीमा योजना और कौशल रोजगार निगम के साथ भी यही किया गया। क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जमकर झूठ फैलाया कि उनकी सरकार ने कौशल निगम के तहत आने वाले सभी सवा लाख कर्मचारियों को पक्का कर दिया है। अब उन्हें रिटायरमेंट तक कोई नौकरी से नहीं निकाल पाएगा। लेकिन जब से तीसरी बार भाजपा सत्ता में आई है, लगातार कौशल कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। अब इसको लेकर एक और नोटिस जारी कर दिया गया है।

Advertisement