‘भाजपा ने प्रदेश में बिगाड़ा भाईचारा’
भिवानी, 23 जुलाई (हप्र)
भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण आज महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। यही नहीं अन्नदाता प्रीमियम राशि भरने के बाद भी बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भटक रहे है। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का दिवाला निकल चुका है, जिसके चलते आमजन अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है तथा कांग्रेस का स्वर्णिम काल याद कर रहे है। यह बात नगर परिषद के पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान एवं पार्षद प्रदीप कौशिक, कांग्रेस नेता नंदकिशोर अग्रवाल एवं कल्लू भट ने वार्ड नंबर-28 व 29 में कही। वे कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मंत्री किरण चौधरी एवं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत करवाने के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। पार्षद प्रदीप कौशिक, कांग्रेस नेता नंदकिशोर अग्रवाल एवं कल्लू भट ने कहा कि सरकार ने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश का भाईचारा खराब किया है, ताकि लोग इन मुद्दों पर सरकार से जवाब न मांग सकें।