भाजपा केवल लूट, झूठ और फूट की राजनीति करने में लगी : प्रदीप चौधरी
कैथल, 22 अगस्त (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार केवल लूट, झूठ और फूट की राजनीति करने में लगी हुई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी पूरी तरह से दीवाला पिटा हुआ है। नयी अनाज मंडी ढांड में एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार पूरी तरह से विफल है, इसलिए अब लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा में हुड्डा सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा जनहित में लागू की गई घोषणओं को पहली कलम से पूरा किया जाएगा। हुड्डा के प्रदेशभर में आयोजित हो रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में उमड़ रहा विशाल जनसैलाब से साफ हो चुका है कि प्रदेश की जनता हुड्डा के साथ है। प्रदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार से हर वर्ग दुखी है और हर वर्ग प्रतिदिन अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरा हुआ है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि परिवार पहचान पत्र व पोर्टल के नाम पर सरकार जनता को तंग व प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हुड्डा सरकार बनते ही गठबंधन सरकार द्वारा जनविरोधी लागू किए गए सभी फरमानों को रद्द किया जाएगा।