भाजपा ओबीसी मोर्चा नेता ने बड़खल-पाली सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हप्र)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी आज बड़खल-पाली रोड़ का कार्य देखने पहुंचे और ठेकेदार को हिदायत दी की सड़क की क्वालिटी का पूरी तरह ध्यान रखा जाए। प्रवीण चौधरी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से बड़ख़ल से पाली होते हुए सोहना जाने वाले लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम कर रहे है। देश व हरियाणा प्रदेश की सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का गौरव विश्व स्तर पर बढ़ाने का काम किया है और आज हर देशवासी को उन पर गर्व है। प्रवीण चौधरी ने कहा कि इस सड़क पर निर्माण कार्य के होने से लोगों को भी थोड़ी असुविधा होगी, लेकिन हम सभी को मिलकर सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि एनजीटी की बंदिश के कारण यह कार्य लगभग ड़ेढ-दो महीने लेट से शुरू हुआ है लेकिन अब पूरी रफ्तार से यह सड़क बनेगी।