भाजपा ने झूठी गारंटी, जुमलेबाजी से किया देश-प्रदेश को गुमराह
पानीपत, 24 जुलाई (हप्र) कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के अंतर्गत ‘बिल्लू आपके द्वार’ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने बुधवार को ग्रामीण हलके के गांव गढ़ सरनाई, पलहेड़ी, कचरोली, बाबरपुर, शिमला मुलाना व...
पानीपत में ग्रामीण हलके के दौरे के दौरान ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 24 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के अंतर्गत ‘बिल्लू आपके द्वार’ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने बुधवार को ग्रामीण हलके के गांव गढ़ सरनाई, पलहेड़ी, कचरोली, बाबरपुर, शिमला मुलाना व निजामपुर में जन संपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठी गारंटी व जुमलेबाजी से देश-प्रदेश की जनता को गुमराह किया, लेकिन प्रदेश की जनता अब भाजपा की असलियत पहचान चुकी है और विधानसभा चुनाव में भाजपा के झूठे प्रलोभनों में आने वाली नहीं है। इस अवसर पर नरेश पंच, डॉ बिल्लू , रवि कुमार, भूषण, जग्गा, संजय शर्म, राजू कश्यप, अजय बठला, शिवम, कृष्ण, बलिंद्र, कपिल चहल, यशपाल अहलावत, प्रदीप कदियान, कर्ण सिंह गुज्जर, रवि, दीपक, प्रवीन शर्मा व यशदीप कदियान आदि मौजूद थे रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

