Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यसभा सीट के लिए भाजपा नेताओं ने दिल्ली में शुरू की लॉबिंग

बड़ौली, बिश्नोई, भाटिया और दुग्गल सहित कई दिग्गज दौड़ में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 28 नवंबर

Advertisement

हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की नजर है। कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हुई है। इस सीट का कार्यकाल लगभग चार वर्षों का होगा। भाजपा ने पंवार को इसराना से विधानसभा चुनाव लड़वाया था, जिसमें वे विजयी रहे और अब नायब सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री हैं। खाली सीट को भरने के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता राज्यसभा जाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का नाम भी चर्चाओं में है। 2019 में बड़ौली ने राई हलके से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया और कृष्णा गहलोत को मैदान में उतारा। ऐसे में बड़ौली के समर्थक आशा व्यक्त कर रहे हैं कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय ले सकती है। बड़ौली संघ पृष्ठभूमि से हैं और ब्राह्मण कोटे से उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने की संभावना है। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी राज्यसभा जाने की इच्छुक हैं। उन्हें इस बार लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया था, जबकि उनके बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से चुनाव लड़वाया गया था। हालांकि वे कांग्रेस के चंद्रप्रकाश से हार गए। अब कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा के लिए सक्रिय हैं और बृहस्पतिवार को उन्होंने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मनोहर लाल खट्टर सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की।

इसके अलावा, करनाल से सांसद रहे संजय भाटिया और सिरसा से सांसद रही सुनीता दुग्गल भी राज्यसभा में अपनी जगह बनाने के लिए सक्रिय हैं। भाटिया को इस बार टिकट नहीं मिला था, जबकि दुग्गल को डॉ. अशोक तंवर से चुनावी जंग में पराजय का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
×