सेना और शहीदों के विरुद्ध भाजपा नेताओं ने लांघी सीमाएं : हुड्डा
हुड्डा सोमवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस को सरकार में शामिल होने का न्योते देने वाले बयान पर हुड्डा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान 11 साल के भाजपा कार्यकाल की नाकामी को जगजाहिर करता है। खुद मुख्यमंत्री मान रहे हैं कि काम तो सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है।
भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में प्रदेश में एक भी बड़ा संस्थान या बड़ा उद्योग स्थापित नहीं किया। न ही एक इंच भी मेट्रो और रेलवे लाइन को आगे बढ़ाया गया। न ही प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए कोई नया प्लांट स्थापित किया। 2014 से पहले कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा विकास के हर पैमाने में नंबर वन था। लेकिन आज हर क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ चुका है। अपनी इन्हीं नाकामियों को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।
...
जाति जनगणना कांग्रेस का एजेंडा था
जाति जनगणना के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि यह कांग्रेस का एजेंडा था। कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी ने हर मंच से इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया था। यही वजह है कि बीजेपी को हमारी मांग के सामने झुकना पड़ा। संगठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी उदयभान ने उम्मीद जताई कि यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। क्योंकि पार्टी इस दिशा में गंभीर है और लगातार इस पर काम चल रहा है। जल्द ही यह इंतजार खत्म होगा और तमाम पदाधिकारियों की सूची सबके सामने होगी।