भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर ने कराया 4 लोगों की आंखों का ऑप्रेशन
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (निस) भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने परफेक्ट लेजर आई सेंटर अस्पताल द्वारका (दिल्ली) में 4 लोगों की आंखों का ऑप्रेशन कराया है। लाभार्थियों ने उनके इस नेक कार्य की सराहना की है। रविंद्र छिल्लर...
Advertisement
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (निस)
भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने परफेक्ट लेजर आई सेंटर अस्पताल द्वारका (दिल्ली) में 4 लोगों की आंखों का ऑप्रेशन कराया है। लाभार्थियों ने उनके इस नेक कार्य की सराहना की है।
Advertisement
रविंद्र छिल्लर बराही ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर चलते हुए वे 2016 से लेकर अब तक बड़ी संख्या में लोगों की आंखों का ऑप्रेशन करा चुके है। उनके द्वारा लगाए जा रहे नेत्र जांच शिविर में अब तक हजारों लोग आंखों की जांच करा चुके हैं और फ्री चश्में भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके में उनके द्वारा नेत्र जांच कैम्प लगाए जाने का सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement
×

