भाजपा नेता राजीव जैन ने मंत्री के सामने रखा मिट्टी खनन कर सप्लाई करने वालों का दर्द
सोनीपत, 7 अगस्त (हप्र)
खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से राई रेस्ट हाउस में मुलाकात कर मिट्टी खनन कर सप्लाई करने वाले वाहन चालकों ने कंपनी मेड वाहनों में बॉडी लेवल तक मिट्टी भरी होने पर चालान न करने की गुहार लगाई। मिट्टी खनन करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के साथ मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन भी मौजूद रहे।
परिवहन एवं खनन मंत्री ने मिट्टी सप्लायरों की बात ध्यान से सुनते हुए आरटीए को निर्देश दिए कि कई बार बरसात में मिट्टी गीली होकर वजन में ज्यादा हो जाती है। ऐसे में बॉडी लेवल तक मिट्टी भरे वाहनों का चालान न किया जाये। मिट्टी सप्लायरों ने मिट्टी का खनन करके ले जाने वाले वाहनों को ई-रवाना बनाने में आ रही परेशानियों से भी मंत्री को अवगत करवाया। वाहन चालकों की तरफ से बोलते हुए राजेंद्र सिंह खत्री ने कहा कि हमें ट्रक का ई-रवाना बनाने, थोड़ा सा भी ओवरलोड होने पर चालान करने, प्रेसर हॉर्न का चालान होने की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं जबकि ज्यादातर मिट्टी का काम करने वाले कम पढ़े लिखे हैं और छोटा-छोटा परमिट लेकर मिट्टी खनन करके परिवारों का गुजारा कर रहे हैं। ई-रवाना बारे खनन मंत्री ने आश्वाशन दिया कि वह चंडीगढ़ जाकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे। भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि छोटे-छोटे जमीन के टुकड़ों में खनन करने वाले मिट्टी सप्लायरों के पास रेत की खान तथा पत्थर का खनन करने वाले ठेकेदारों के स्तर के संसाधन नहीं हैं। इसलिए इनको थोड़ी सी राहत मिलनी चाहिए।
