भाजपा नेता ने किया मेडिकल कैंप और गुरु ब्रह्मानंद प्रतिमा का अनावरण
गांव कमोदा में जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए भाजपा के नेता पंडित जयभगवान शर्मा (डीडी) ने कहा कि ब्रह्मानंद की शिक्षाएं हमें सत्य, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उनकी...
गांव कमोदा में जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए भाजपा के नेता पंडित जयभगवान शर्मा (डीडी) ने कहा कि ब्रह्मानंद की शिक्षाएं हमें सत्य, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उनकी विचारधारा आज भी समाज को जोडऩे और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करती है। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर समाज के सम्मानित बुजुर्गों, युवाओं और ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही, जिससे वातावरण श्रद्धा और उल्लास से भर गया। रामलीला भवन में आयोजित मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए जयभगवान शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन गरीब व जरूरतमंद वर्ग के लिए संजीवनी साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ हैं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भूमिका से ही सर्वांगीण विकास संभव है। मेडिकल कैंप में डॉ. मंगला स्पेशियलिस्टी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की गई तथा जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, क्लब के पूर्व प्रधान हनु चक्रपाणि, डॉ. राजेंद्र मंगला, डॉ. अंशुल मंगला, पार्षद जयपाल कौशिक, पूर्व पार्षद योगेश लक्की, मनीष शर्मा कमोदा, विक्की कौशिक पार्षद, दीपक महंत पार्षद, नवीन गर्ग अनाज मंडी प्रधान, शाश्वत चक्रपाणि, आदित्य बहल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

