मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय रैली करेंगे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई

कुलदीप के जन्मदिवस समारोह में उमड़े जनसमूह ने लिया रैली का रूप
जनहित दिवस पर आयोजित भीड़ के बीच कुलदीप बिश्नोई एवं अन्य नेता।
Advertisement
मैं प्रदेशभर में अपना दौरा जारी रखूंगा और शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली ऐतिहासिक होगी और भीड़ के आज तक के हमारे सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करेगी।

यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने 58वें जन्मदिन को उनके समर्थकों द्वारा मंडी आदमपुर दुकान नंबर 107 के सामने स्थित अनाज मंडी के शैड में जनहित दिवस के रूप में मनाने के दौरान कही। आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ से यह कार्यक्रम रैली में बदल दिया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनके लिए यह पल बहुत भावुकता वाला है, किसी भी नेता के लिए बहुत भावुकता वाला होता है, जब कोई पद न होने के बावजूद लोग आपको दिल से से चाहते हैं। हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र सहित अलग-अलग क्षेत्रों में सामाजिक कार्यक्रम कर रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस समारोह के अवसर पर लोग ढोल, नगाड़ों, बीन सहित नाचते गाते कार्यक्रम पहुंचे। फूलमालाओं, केक काटकर लोगों ने अपने महबूब नेता का जन्मदिवस मनाया।

Advertisement

भव्य बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई को राजनीति में बार-बार धोखा मिला। सामाजिक तौर पर कुछ स्वार्थी लोगों ने उनकी छवि धूमिल करने की असफल कोशिश की परंतु मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद चेहरे पर मुस्कान लिए जिस तरह से उनका जनहित के लिए संघर्ष रहा है, वह हम सबके लिए पे्ररणास्त्रोत है।

भव्य ने कहा कि 'कोई आपको साउथ का हीरो कहता है और कोई आपको मेरा बड़ा भाई। दोनों ही बातों में दम है, लेकिन मेरे लिए आप हमेशा पे्ररणा स्त्रोत बने रहेंगे। भव्य ने कहा कि दुर्भाग्य की वजह प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए और लोगों को भारी आर्थिक हानि पहुंची है। भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन की ओर से लोगों की सहायता के लिए छोटा प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की जनहितैषी नायब सैनी सरकार हर प्रभावित को मुआवजा प्रदान करेगी।

रैली को पूर्व विधायक दुड़ाराम ने संबोधित करते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई प्रदेश भर में जनहित के लिए संघर्ष करने वाले विरले राजनेता हैं। राजनीति में उनके जैसी ईमानदारी का दूसरा उदाहरण आपको शायद ही देखने को मिले। सभी को साथ लेकर चलने की उनमें कला है। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि दोस्ती एवं ईमानदारी की मिशाल कुलदीप बिश्नोई ने जनहित के लिए संघर्ष करके जनता के दिलों में जगह बनाई है और यह सिर्फ जननेता ही कर सकता है। इस दौरान आदमपुर, हिसार जिले सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों से लोग पहुंचे।

 

Advertisement
Show comments