लोहारू हलके में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
लोहारू (निस) पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ नेता जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 6 दिसंबर तक भाजपा सदस्यता का आंकड़ा 20 हजार से पार कर जाएगा। प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर पर...
Advertisement
लोहारू (निस)
पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ नेता जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 6 दिसंबर तक भाजपा सदस्यता का आंकड़ा 20 हजार से पार कर जाएगा। प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर पर डोर-टू-डोर भाजपा सदस्यता महाअभियान चलाया रहा है। पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल बुधवार को गांव कुड़ल, फरटिया केहर, ढाना जोगी, चैहड़ खुर्द तथा बहल गांव में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लोकतांत्रिक पार्टी है। इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान दिया जाता है। भाजपा सरकार ने अन्तोदय की भावना से कार्य करके हर वर्ग के हित में अनेक योजनाओं को पारदर्शिता से लागू करके और बिना खर्ची व पर्ची से योग्यता के आधार पर हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।
Advertisement
Advertisement
