जिला परिषद चेयरमैन के खिलाफ भाजपा-जजपा पार्षदों का धरना शुरू
हिसार, 1 अगस्त (हप्र)
भाजपा समर्थित हिसार जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग पर ग्रांट लैप्स करवाने सहित कई आरोप लगाते हुए भाजपा व जजपा के जिला पार्षदों ने परिषद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। पार्षदों का आरोप है कि 8 महीनों से उनके वार्ड में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है। वहीं, जिला परिषद चेयरमैन का कहना है कि पहले आचार संहिता लगी हुई थी और अब विभिन्न विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जारी है। भाजपा समर्थित पार्षद बाबा दर्शन गिरि ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग की लापरवाही के कारण वार्ड में विकास कार्य नहीं हुआ है। जिला परिषद की करीब 10 करोड़ की ग्रांट को 30 पार्षदों में करीब 28-28 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने के लिए आवंटित किया गया था। एस्टीमेट भी बन गए, लेकिन टेंडर प्रक्रिया ही अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि करीब 60 लाख रुपए की ग्रांट लैप्स भी हो गई थी। ऐसे में किस तरह से काम हो पाएंगे। गांव में लोग उनसे पूछते है कि गांव के विकास कार्य कब होंगे। पार्षद बाबा दर्शन गिरी ने कहा कि सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के कामों की लिस्ट चेयरमैन को दे दी। चैयरमैन ने 7 महीनों में फाइलों पर साइन किया हैं, अब एक महीने से टेंडर नहीं हो रहे है। चैयरमैन कभी सीईओ बदलने, कभी क्लर्क के छुट्टी पर जाने का बहाना बना रहा है।