खुद जीएसटी लगाकर आज कम कर रही भाजपा : रमन त्यागी
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज सरकार जीएसटी की दरों में कटौती कर रही है और इसे बड़ी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रही है, लेकिन असल सवाल यह है कि जब शुरुआत से ही जीएसटी जनता पर बोझ था, तो इसे लगाया ही क्यों गया। रमन त्यागी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के समय से ही कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया था। उस समय भी साफ था कि इस कर प्रणाली से आम व्यापारी, छोटे कारोबारी और जनता को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि 11 साल पहले जब यह कानून लाया गया था तो इसे मजबूरी में जनता पर थोप दिया गया। आज भाजपा सरकार इसे कम करके वाहवाही लूटना चाह रही है, जबकि सच यह है कि अगर यह जनता के हित में नहीं है, तो इसे पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए।