ईडी, सीबीआई का दबाव बना चुनाव जीतने का प्रयास कर रही भाजपा : ढांडा
गुहला चीका, 5 अप्रैल ( निस)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने साझे उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में गुहला चीका विधानसभा के गांव अटेला, आंधली और चांनचक में जनसभा कर वोट मांगे। अनुराग ढांडा ने कहा कि पांच साल में एक बार ऐसा समय आता है जब नेता आपके पीछे घूमते हैं। नहीं तो पूरे पांच साल नेता जनता को अपनी पीछे घुमाते हैं। अनुराग ढांडा ने कहा कि अब जब आपके पास ये मौका आया है तो आपको ऐसे नेता का चयन करना चाहिए जो बिना कहे आपके दुख दर्द को समझता हो। ढांडा ने कहा कि गेहूं का सीजन आ चुका है लेकिन सरकार द्वारा मंडियों में गेहूं खरीद के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है। जब मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं होगी तो किसानों को अपनी फसल अडाणी के साइलो में डालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ढांडा ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई के दबाव में नेताओं को डरा चुनाव जीतना चाहती है लेकिन इंडिया गठबंधन ऐसा होने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि सुशील गुप्ता एक ईमानदार नेता है और वे आपके हर दु:ख सुख के साथी बनेंगे, इसलिए उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से जितवाकर लोकसभा भेजें। अपने भाषण में ढांडा ने नवीन जिंदल पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भी भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलकर पवित्र हो गए हैं।
इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह, जसविंदर खरकां, मास्टर सतबीर गोयत, कुलभूषण शर्मा, बलबीर सजूमा, डॉ. अनिल रंगा, डॉ. मनीष यादव, जितेंद्र, कश्मीर सिंह, राजीव ढुल व अमरिंदर सिंह मौजूद थे।