मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान विरोधी विचारधारा से ग्रस्त है भाजपा : करण दलाल

पलवल, 8 नवंबर (हप्र) हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री करण सिंह दलाल ने भाजपा पर किसान विरोधी विचारधारा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ओर तो किसान हितैषी सरकार बनने का दम भर रही है लेकिन भाजपा...
पूर्व मंत्री करण दलाल।- फाइल फोटो
Advertisement

पलवल, 8 नवंबर (हप्र)

हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री करण सिंह दलाल ने भाजपा पर किसान विरोधी विचारधारा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ओर तो किसान हितैषी सरकार बनने का दम भर रही है लेकिन भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। किसानों को डीएपी खाद व बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद अधिक रेटों में बिक रहा है। दलाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार डीएपी खाद की कमी को दूर करे वरना कांग्रेस को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। दलाल शुक्रवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ अनूप पाराशर, नारायण सिंह सैनी,युवा अध्यक्ष निखिल भारद्वाज भी मौजूद थे।

Advertisement

पूर्व मंत्री दलाल ने पलवल के गदपुरी टोल प्लाजा पर मासिक पास में की गई बड़ी बढ़ोत्तरी को जजिया कर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनते ही टोल प्लाजा कंपनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि वाहन चालक का जो मासिक पास 200 रुपये था उन्हें अब 340 रुपए प्रति माह का रिचार्ज करना होगा।

Advertisement

Related News

Show comments