भाजपा किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं : ज्योति सैनी
कैथल, 24 जून (हप्र)
भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी को वाल्मीकि समाज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्योति सैनी ने समाज को आश्वासन दिया कि भविष्य में उनका ध्यान संगठन और सरकार में रखा जाएगा। हरियाणा सरकार वाल्मीकि समाज के साथ तन-मन से खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार और संगठन आपके समाज के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है जो भारत के सांस्कृतिक मूल्य, हमारी निष्ठाएं और भारत के परम वैभव को प्राप्त करने का संकल्प है। भारत माता कहने से एक भूमि और एक जन के साथ हमारी एक संस्कृति का भी ध्यान बना रहता है। इस माता की जय में हमारा संकल्प घोषित होता है। मौके पर शक्ति सौदा, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, नरेश सजूमा, रमेश दयोरा, बलदेव लोट, नायब सिंह, चौहान संदीप कुमार, राजेंद्र माजरी कपूराराम, अजय बोहत, भीम सिंह, राजवीर गुहणा, तेजपाल चौथ व सुमित कल्याण मौजूद थे।