मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद दीपेंद्र की पदयात्रा में उमड़ रही भीड़ से बौखलायी भाजपा : बिजेंद्र बिल्लू

पानीपत, 18 अगस्त (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू कादियान ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रविवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव गांजबड़ में डोर टू डोर दौरा...
पानीपत ग्रामीण हलके के गांव गांजबड़ में रविवार को ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 18 अगस्त (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू कादियान ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रविवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव गांजबड़ में डोर टू डोर दौरा किया और ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं व जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया। गांव में एक दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। बिजेंद्र कादियान ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के अंतर्गत निकाली जा रही पदयात्रा में जिस तरह से प्रदेशभर में जन सैलाब उमड़ रहा है, उससे भाजपा में बौखलाहट बनी हुई है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर प्रदेश का हर वर्ग अब एक अक्तूबर का इंतजार कर रहा है ताकि भाजपा के खिलाफ मतदान करके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बना सके।

Advertisement

इस अवसर पर केवल रमन, काला नंबरदार, बलवान सिंह, जय भगवान, जगबीर बाल्मीकी पंच, जोगिंद्र, भीम सिंह, कुलदीप राठी, रहित, संजू राठी, प्रवीन, कर्ण सिंह, प्रवीण शर्मा व यशदीप कादियान आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments