विकास का ढिंढोरा पीट रही भाजपा, गांवों में सुविधाएं नहीं : विष्णुदत
फतेहाबाद (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा गांव ढाबी खुर्द की जनरल बाॅडी मीटिंग रविवार को रामस्वरूप सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णु दत्त ने भाग लिया। बैठक में पिछले 3 साल की गतिविधियों की समीक्षा की गई और भविष्य की साझी समस्याओं को चिन्हित करते हुए 14 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। इसमें लख्मी चन्द सिद्धू को प्रधान, सतपाल सिंह बिश्नोई को सचिव, हरी सिंह सिद्धू को कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार नायक को सह सचिव, राजेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह शर्मा को उप प्रधान बनाया गया। इसके अलावा भरत सिंह, सुरेश कुमार, रत्न सिंह सिद्धू को कार्यकारिणी सदस्य, रामस्वरूप सिद्धू, गजे सिंह और प्रेम कुमार को सलाहाकार चुना गया। जिला प्रधान विष्णु दत्त ने कहा कि आज भाजपा विकास के नाम पर जो ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन गांवों में नाम मात्र की सुविधा मुहैया करवाने में भी सरकार फेल रही है। गांव ढाबी खुर्द में किसानों की 8 मुख्य मांगों को चिन्हित किया गया, जिसको मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए जल्द डीसी को सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।