Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नाकामी छिपाने के लिए धर्म की आड़ में राजनीति कर रही भाजपा : किरण चौधरी

भिवानी,19 जनवरी (हप्र) कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि वर्तमान भाजपा -जजपा सरकार के कार्यकाल में एक के बाद एक करोड़ों रूपये के घोटाले हो रहे हैं और अब चुनाव आता देख भाजपा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करतीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी।-हप्र
Advertisement

भिवानी,19 जनवरी (हप्र)

कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि वर्तमान भाजपा -जजपा सरकार के कार्यकाल में एक के बाद एक करोड़ों रूपये के घोटाले हो रहे हैं और अब चुनाव आता देख भाजपा असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। भिवानी में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए किरण चौधरी ने सबसे पहले हरियाणा की गठबंधन की सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ व जुमलों के सहारे 10 साल से राज कर रही है पर हकीकत यह है कि धरातल पर लोग इस सरकार से बहुत दुखी व परेशान हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने (किरण, रणदीप व सैलजा) यात्रा गरीब, किसान, बेरोजगार, व्यापारी व मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए शुरू की है। किरण चौधरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार में एक के बाद एक करोड़ों रूपये के घोटाले हो रहे हैं। चौधरी ने कहा कि गबंधन सरकार में पहले राज्य में रजिस्टरी घोटाला सामने आया, उसके बाद शराब घोटाला, बाजरा भावांतर घोटाला और अब एफपीओ घोटाला हुआ है, जिसकी सीबीआई जांच करेगी।

किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की बात कही थी, पर की नहीं। बड़े आंदोलन के बाद किसानों से किए वायदे भी पूरे नहीं किए। किरण चौधरी ने कहा कि अब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर का राजनीति इस्तेमाल किया जा रहा है, जो दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि राम हम सब के दिल में है। धर्म को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। इस अवसर पर किरण चौधरी ने खानक पहाड़ का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार खुद पहाड़ बंद करती है और फिर अपने तथाकथित नेताओं से पहाड़ खुलवाने की मांग कर सीएम का आभार जताते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह, देवराज महता, कृष्ण लेघा, परमजीत मढ्ढू, प्रदीप कौशिक, मीनू अग्रवाल, सविता मान, अमन राघव, दिलबाग नीमड़ी उपस्थित थे।

‘एसआरके ग्रुप यात्रा पार्टी का अंदरूनी मसला’

किरण चौधरी ने कांग्रेस प्रभारी द्वारा एसआरके ग्रुप की यात्रा को भेजे नोटिस पर कहा कि ये हमारा अंदरूनी मामला है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा चार डिप्टी सीएम बनाने को लेकर किए वादे पर कहा कि कांग्रेस में जाति के आधार पर राजनीति नहीं होती। वहीं भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से जजपा नेता डॉ. अजय चौटाला या दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने के दावे पर किरण ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि जजपा-भाजपा को जमना पार करने का नारा देती थी और अब उसी से हाथ मिला कर सारी मलाई खा ली।

Advertisement
×