शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास कर रही भाजपा : किरण चौधरी
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गांव पाथरवाली में करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने गांव में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक हॉल, पक्की गलियों, व्यायामशाला, आधुनिक लाइब्रेरी, वॉटर टैंक समेत कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पाथरवाली को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, उनसे न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं मजबूत होंगी बल्कि युवाओं को भी शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मौके पर शीशराम चेयरमैन प्रदीप गोलागढ़, सुनील शास्त्री, सियाराम शर्मा, राजेश भारद्वाज, रामचंद्र शर्मा, कपिल अत्री, सुरेश शास्त्री, रामप्रसाद, मुकेश शर्मा व हेमंत टिटानी समेत मौजूद रहे।