भाजपा ने वोटों के लिए चुनाव से गरीबों को बीपीएल में शामिल किया, अब नाम काटने पर तुली : अशोक अरोड़ा
कुरुक्षेत्र, 7 जून (हप्र)
थानेसर से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने आज थानेसर हल्के के लगभग 1 दर्जन गांव का धन्यवादी दौरा करके जहां उन्हें 5वीं बार विधायक बनाने के लिए गांव वासियों का धन्यवाद किया तो वहीं गांव वासियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को फोन कर जल्द समस्याएं निपटाने के आदेश दिए। धन्यवादी दौरे के तहत गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया। अशोक अरोड़ा ने गांव बगथला, नरकातारी, जोगनाखेड़ा, दबखेड़ी, बलाही, बगथला, समसपुर, मुंडाखेड़ा, इन्दबडी, ज्योतिसर, रावगढ़ और बाहरी गांव में धन्यवादी दौरा करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उनके साथ सुभाष पाली, रणबीर बूरा, सुरेंद्र सैनी भिवानीखेड़ा, टेकचंद बारना, चंद्रभान वाल्मीकि, सुभाष मिर्जापुर तथा सतीश टामक समेत अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि गांव वासियों के सामने बिजली और जल निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से हैं। मानसून का सीजन आ रहा है लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई। बिजली के खंभे उखड़े पड़े हैं, उन्होंने अधिकारियों को इन सभी समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा गरीब लोगों के नाम बीपीएल से काटे जा रहे हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकियां दी जा रही है। चुनाव से पहले वोट लेने के लिए भाजपा सरकार ने बीपीएल में इन्हें शामिल किया और वोट लेने के बाद इनके नाम डरा धमका कर कटवाए जा रहे हैं। आज सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। लोगों के सामने रोजगार नहीं है। गांव वासियों ने बताया कि कुछ सरपंच ग्रांट लगाने में भेदभाव करते है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आज लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।