भाजपा ने प्रदेश को पीछे धकेला : शिव शंकर भारद्वाज
भिवानी, 4 सितंबर (हप्र) पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जब से सत्ता संभाली है, धर्म और जाति के नाम पर जनता...
भिवानी, 4 सितंबर (हप्र)
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जब से सत्ता संभाली है, धर्म और जाति के नाम पर जनता को आपस में लड़ाती रही है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने प्रदेश को और पीछे धकेल दिया। यह सरकार कांग्रेस के शासन में लागू की गई योजनाओं के नाम बदलकर जनता को गुमराह करने का काम करती रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से जवाब मांग रही है। भाजपा सरकार ने दस साल में झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं किया। सीएम अपनी ही घोषणाओं पर अमल नहीं कर पाए। आज प्रदेश यातायात जाम, जलभराव, सीवरजाम या ओवर फ्लो, पेयजल संकट, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि झूठी घोषणाओं से जनता का पेट नहीं भरने वाला है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार से पिछले दस साल का हिसाब किताब चुकता करने के लिए वोट से चोट कर उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि कांग्रेस ही उसका भला कर सकती है।

