भाजपा ने बीपीएल परिवारों के साथ किया विश्वासघात : रेनू बाला
राशन कार्ट काटने पर विधायक ने सरकार साधा निशाना
Advertisement
जगाधरी, 8 जुलाई (हप्र)
साढौरा से विधायक रेनू बाला ने मंगलवार को ओमैकस जगाधरी में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 6.36 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर कर खाद्य आपूर्ति व अन्य सरकारी लाभों से वंचित करना अत्यंत निंदनीय है। यह फैसला दर्शाता है कि भाजपा ने चुनावों से पहले गरीबों को झूठे वादों और सपनों में उलझाया और अब चुनाव समाप्त होते ही उनके हक छीन लिये गये। मीडिया से बातचीत में रेनू बाला ने कहा कि प्रदेश के फरीदाबाद, पानीपत और करनाल में सबसे अधिक बीपीएल कार्ड काटे गए हैं। केवल फरीदाबाद में ही 20,266 कार्ड रद्द किए गए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून तक केवल तीन महीनों में 6.36 लाख परिवारों को अचानक अमीर घोषित कर दिया गया, जो हास्यास्पद और नाजायज़ निर्णय है।
रेनू बाला ने कहा कि पानीपत में 15502, करनाल में 15059, अंबाला में 14501, सोनीपत में 12698, सिरसा में 7896, कुरूक्षेत्र में 10278 राशन कार्ड काटे गए। अगस्त से इन परिवारों को राशन तक नहीं मिलेगा, जो सीधे-सीधे उनकी रोटी छीनने के समान है। रेनू बाला ने सरकार से मांग की है कि सभी काटे गए बीपीएल कार्डों की तत्काल समीक्षा की जाए, जिन परिवारों की वास्तविक स्थिति गरीबी रेखा के नीचे है, उन्हें फिर से सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मनमाने फैसले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा जाए।
Advertisement
×