मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चुनाव से पहले ही हार मान चुकी भाजपा : अनीता ढुल

कैथल, 26 अगस्त (हप्र) हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सिकरी ने कहा कि लोग चुनाव के समय बस राजौंद के लोगों का वोट मांगने आते हैं और फिर पूरे 5 साल ग़ायब हो जाते हैं। पिछले 5 साल...
राजौंद में सोमवार को आशीर्वाद जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद अनीता ढुल बड़सीकरी और अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 26 अगस्त (हप्र)

हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सिकरी ने कहा कि लोग चुनाव के समय बस राजौंद के लोगों का वोट मांगने आते हैं और फिर पूरे 5 साल ग़ायब हो जाते हैं। पिछले 5 साल में राजौंद को वोट के बदले सिर्फ मिला है तो टूटी सडक़ें, पीने को गंदा पानी। लोग परेशान हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि राजौंद को उसका हक मिले। अनीता ढुल बड़सिकरी राजौंद में आयोजित 36 बिरादरी आशीर्वाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। जनसभा में उन्होंने हलका कलायत के विकास के लिए अपना रोडमैप भी जनता को बताया। उन्होंने बताया कि विधायक चुन के आने के बाद वह अपनी विधायक से सीधा संपर्क करने के लिए एक हॉट लाइन नंबर व ऐप लांच किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के लिए महाराणा प्रताप डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। रोजगार परक शिक्षा के लिए सर दीनबंधु छोटूराम ग्लोबल शिक्षण संस्थान का निर्माण किया जाएगा। कैथल जिले का सबसे बड़ा बाबा साहब अंबेडकर स्मारक का निर्माण किया जाएगा। अनीता ढुल ने कहा कि बीजेपी चुनाव की तारीख में बदलाव करने को लेकर जिस तरह मांग कर रही है उससे लगता है कि भाजपा पहले ही पूरी तरह हार मान चुकी है। इस मौके पर उनके साथ राजेश अंबरसर, प्रताप राणा, मा. जीवन सिंह बड़सिकरी, हरपाल राणा, कुलदीप फौजी, घनश्याम राणा, पप्पू राणा, मोनू शर्मा, राममेहर फौजी सहित हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement