मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

100 दिनों में भाजपा सरकार ने कई कल्याणकारी कदम उठाए : बिश्नोई

हिसार, 27 जनवरी (हप्र) भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने पहले 100 दिनों में कई जन कल्याणकारी कदम उठाए हैं, जिससे हर वर्ग में उत्साह बढ़ा है। मुख्यमंत्री...
कुलदीप बिश्नोई
Advertisement

हिसार, 27 जनवरी (हप्र)

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने पहले 100 दिनों में कई जन कल्याणकारी कदम उठाए हैं, जिससे हर वर्ग में उत्साह बढ़ा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यप्रणाली से हरियाणा में विकास की गति तेज हुई है।

Advertisement

बिश्नोई ने नलवा और आदमपुर हलके में कार्यक्रमों के दौरान विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नलवा की जनता से वादा किया था कि आदमपुर से भी ज्यादा विकास कार्य होंगे। विधायक रणधीर पनिहार ने इस दिशा में पूरी मेहनत की। भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में लाखों रुपए की योजनाएं शुरू हुईं, जिनमें 24 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और किसानों के लिए 948 करोड़ रुपये का मुआवजा शामिल है। इसके अलावा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रोन दीदी और बीमा-सखी योजना जैसी योजनाओं की शुरुआत की गई।

Advertisement
Show comments