जनविरोधी फैसले ले रही भाजपा सरकार : प्रेमचंद
कैथल (हप्र)
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल को 40 से बढ़ाकर 100 रुपए करने के फैसले की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की राज्य कमेटी ने कड़ी आलोचना की। राज्य सचिव कामरेड प्रेमचंद ने कहा कि भाजपा सरकार एक के बाद एक जनविरोधी फैसले ले रही है। अप्रैल में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए बढ़ोतरी की गई थी। भाजपा शासन काल में रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए से बढ़कर 855 रुपए तक पहुंच गया है। हाल ही में टोल प्लाजा के बढ़ाए गए रेट व 1 जुलाई से रेल भाड़ों में की गई वृद्धि से लोग त्रस्त हैं। हरियाणा में अभी बिजली की दरों में भी भारी वृद्धि की गई है। भाजपा सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे इन फैसलों से लोग तंग आ चुके हैं। सीपीआईएम भाजपा की महंगाई बढ़ाने की नीति का पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि राशन वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाया जाए और लोगों को सस्ते दाम पर गुणवतापूर्ण राशन उपलब्ध करवाया जाए।