ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कलायत के किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : विकास सहारण

कलायत के विधायक विकास सहारण ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कलायत के विकास के मार्ग में बाधाएं लगा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि इस समय खेतों में बिजाई का...
कलायत में सोमवार को पत्रकारों से बात करते विधायक विकास सहारण। -निस
Advertisement

कलायत के विधायक विकास सहारण ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कलायत के विकास के मार्ग में बाधाएं लगा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि इस समय खेतों में बिजाई का समय चल रहा है, पर नहर माइनरों में पानी नहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उठाए गए उनके प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कलायत हलका की कपिल मुनि माइनर, बात्ता माइनर व सिरसा पैरलल की रिमाडलिंग करवाने का आश्वासन दिया था। इनकी रिमाडलिंग के बाद अंतिम छोर पर किसान के खेत में पानी मिलना था, लेकिन भाजपा सरकार ने इन माइनरों की रिपेयर तक नहीं करवाई। आखिर किसान को उसके खेत में पानी कैसे मिलेगा। वे बार-बार अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं, पर जवाब मिलता है कि पहले हिसार का पानी पूरा करना है। विकास ने कहा कि यह भाजपा सरकार की सोची-समझी साजिश है कि खेती को घाटे का सौदा बना दो ताकि किसान खेती को छोड़ दें और भाजपा पूरा कृषि क्षेत्र कारपोरेट को सौंपने के अपने मंसूबे को पूरा कर सके। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर कलायत हलके के किसान को उसकी जरूरत के हिसाब से पूरा पानी नहीं मिला तो वे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

Advertisement