भाजपा सरकार करवा रही है बिना भेदभाव के काम : शशि रंजन परमार
भिवानी, 25 अक्तूबर (हप्र) भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। यह बात भाजपा के पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने तोशाम हलके के दो दर्जन गांवोंं का दौरा करते हुए ग्रामीणों से कही। उन्होंने...
Advertisement
भिवानी, 25 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। यह बात भाजपा के पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने तोशाम हलके के दो दर्जन गांवोंं का दौरा करते हुए ग्रामीणों से कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगभग 70 हजार नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची के तहत करने जा रही है। उन्होंने हल्के के गांव लोहानी, आसलवास दुबिया, लहलाना, भानगढ़, लेघा, कैरू, ढाब ढाणी, बिजलानाबास, पटोदी कलां, पटोदी खुर्द, भेरा, संडवा, मिरान, सरल, डाडम, बागनवाला, तोशाम आदि का दौरा किया। उनके साथ महेन्द्र, सहीराम फौजी लोहानी, धर्मबीर आसलवास, मानसिंह प्रजापति भानगढ़, मनोज सुंगरपुर आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

