भाजपा सरकार का लोकतंत्र में पूरा विश्वास : अशोक छाबड़ा
जींद (जुलाना), 1 फरवरी (हप्र)
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार मंडल के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने कहा है कि प्रदेश सरकार का लोकतंत्र में पूरा विश्वास है और विपक्ष सरकार के कार्यों में जिस प्रकार से अड़ंगा लगाने का काम कर रहा है, वह कभी सफल नहीं हो सकता। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा जूनियर इंजीनियर के 1259 पदों की भर्ती को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करने और इस भर्ती को हरी झंडी देने के फैसले पर अशोक छाबड़ा ने बृहस्पतिवार को जींद में कहा कि विपक्ष सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों को अपने समर्थकों के माध्यम से रोकने का प्रयास कर रहा है। हाईकोर्ट में कुछ समय तो लग सकता है, लेकिन सरकार की मंशा पर हाईकोर्ट की मोहर लगना विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि रणविजय सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट यह स्पष्ट कर चुका है कि यदि विशेषज्ञों पर कोई आरोप नहीं है तो अदालतों को उनकी राय को मंजूर करना चाहिए। अशोक छाबड़ा ने कहा कि हाईकोर्ट ने पूर्व की सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुई भर्तियों को रद्द करने और वर्तमान सरकार के दौरान हुई भर्तियों को हरी झंडी देने का काम किया है, जो इस बात का सूचक है की पूर्व की सरकारें भाई भतीजावाद में फंसकर योग्य युवाओं को दरकिनार करते हुए नौकरियां देने का काम करती थी,जबकि वर्तमान सरकार ने बिना खर्ची और बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया है।