मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार ने किया हर क्षेत्र का विकास : डा. बनवारी लाल

गांव में लिंक रास्ते का किया उद्घाटन
रेवाड़ी के गांव में मंगलवार को मंत्री डा. बनवारी लाल को ज्ञापन सौंपती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 18 जुलाई (हप्र)

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव गुजरीवास व कमालपुर में आयोजित जनसभाओं में शिरकत की। उन्होंने कमालपुर से गुजरीवास लिंक रास्ते का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की भ्रष्टाचार व असमान विकास की कार्यशैली से मुक्ति पाकर देश-प्रदेश में उन्नति का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के अंतर्गत हर क्षेत्र में विकास हुआ है। पिछले साढ़े 8 सालों में प्रदेश सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं से हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

Advertisement

उन्होंने गुजरीवास व कमालपुर में विकास परियोजनाओं हेतु क्रमश: 30 लाख व 15 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर बावल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अमर सिंह महलावत, बावल नगरपालिका उपप्रधान अर्जुन चौकन, भाजपा गढ़ी बोलनी मंडल अध्यक्ष राजपाल, सरपंच धर्मेन्द्र गुजरीवास, सरपंच नीलम देवी कमालपुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘भाजपा‘सरकारक्षेत्रबनवारीविकास’
Show comments