मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार ने दी डेढ़ लाख नौकरियां : राजेश नागर

बल्लभगढ़, 25 सितंबर (निस) तिगांव से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को गांव फत्तूपुरा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में हमारी सरकार बनते देखकर दूसरे दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा...
तिगांव हलके के गांव फत्तूपुरा में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का स्वागत करते युवा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 25 सितंबर (निस)

तिगांव से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को गांव फत्तूपुरा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में हमारी सरकार बनते देखकर दूसरे दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आपके सहयोग से हरियाणा में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं, लेकिन विपक्षी झूठ फला रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में करीब डेढ़ लाख नौकरियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कार्यकाल में दो लाख नौकरियां बिना पर्ची, बिना खर्ची लगाएंगे। इस अवसर पर बल्ली भाई फत्तूपुरा राजपाल सरपंच, समर वीर बाबूजी, महावीर थानेदार, जगबीर अधाना, जतन महाशय, जिला पार्षद संदीप भाटी, सरपंच सिडोला अजीत, कबूलपुर सरपंच रतन एडवोकेट, संत राज चंदीला, सुनील नागर, जसाना सरपंच मनोहर, राजेश बेसोया, बॉक्सर हरीश छावडी, नेत्रपाल तोमर, दिनेश भाटी, बेगराज अधाना, उम्मेद सरपंच, प्रेम सिंह, कृष्ण नागर, सतपाल, हरिओम वत्स, राजू नरवत खेड़ी, महेंद्र नरवत खेड़ी, जोगी सरपंच खेड़ी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments