भाजपा सरकार ग्रामीण हलके की कालोनियों में नहीं दे पायी मूलभूत सुविधाएं : बिजेंद्र बिल्लू
पानीपत, 21 अगस्त (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ एवं बिल्लू आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को पानीपत ग्रामीण हलके की कुलदीप नगर कालोनी का डोर टू डोर दौरा किया और कालोनी वासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों व घोषणाओं से अवगत करवाया गया। कालोनी में अनेक स्थानों पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र बिल्लू का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू के समक्ष कालोनी वासियों ने अपनी कई समस्याएं रखी और बिल्लू कादियान ने कालोनी वासियों को भरोसा दिया कि प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। वरिष्ठ नेता बिजेंद्र बिल्लू ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि भाजपा सरकार ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों को 10 साल में भी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पायी। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार ने कालोनियों के लोगों को प्रॉपर्टी व फैमिली आईडी के चक्कर में उलझा कर दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर कर दिया लेकिन कालोनियों के लोग भी अब भाजपा की असलियत को पहचान चुके है। इस अवसर पर दिलावर नेहरा, नरेंद्र सिंह, राहुल सरोहा, अरुण कुमार, दलजीत मान, गोपी, कुणाल भारद्वाज, मजिद, सुशील देशवाल, महताब, कर्ण सिंह, प्रवीण शर्मा, प्रदीप व यशदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
