झूठे वादे कर भाजपा ने बनाई सरकार, अब खुल रही पोल : भूपेंद्र हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत सरकार ने कहा है कि अब ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होंगे, यह काम सिर्फ सरकारी अस्पताल करेंगे, जबकि सच्चाई यह है कि सरकारी अस्पतालों में तो कांग्रेस कार्यकाल से ही सब कुछ मुफ्त है, लेकिन अब भाजपा ने इन अस्पतालों की ऐसी हालत बना दी है कि उनमें डॉक्टर ही नहीं हैं और न ही बाकी स्टाफ है। हुड्डा ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन की सरकार बनाने का पूरी तरह से मन बना लिया है। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की।
नेता विपक्ष ने कहा कि किसानों को एमएसपी से 500 से 800 रुपये कम रेट दिया जा रहा है। फसल न खरीदने के रोज नए बहाने ढूंढ़े जाते हैं और किसानों की फसल को औने-पौने दामों पर खरीदा जाता है। धान, बाजरा, कपास, मूंग समेत हर फसल को कम रेट पर खरीदकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एमएसपी ही नहीं बल्कि किसानों को खाद से भी वंचित किया जा रहा है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि नशे ने हरियाणा को बुरी तरह अपनी जद में ले लिया है।
सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार लगातार पैर पसारता जा रहा है। कानून-व्यवस्था इतनी खराब है कि खुद एएसआई से लेकर एडीजीपी स्तर तक के अधिकारियों को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है और उन्हें खुदकुशी जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। इस अवसर पर विधायक रघुबीर सिंह कादियान, बीबी बतरा, गीता भुक्कल, शकुंतला खटक, पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा, सुभाष बतरा, आनंद सिंह दांगी, चक्रवर्ती शर्मा, संत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
