मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में भाजपा ने वोट चोरी से बनायी है सरकार : भूपेंद्र हुड्डा

कहा- राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे चुनाव आयोग
करनाल में पत्रकारों से बात करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -हप्र
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा ने जनादेश की चोरी की है और वोटो की धांधली करके हरियाणा में सरकार बनाई है। भूपेंद्र हुड्डा बृहस्पतिवार को दोपहर बाद पानीपत में कांग्रेस नेता बुल्ले शाह के होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग को राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, इससे आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लग गया है।

जब तक चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम नहीं करेगा तब तक लोकतंत्र पर खतरा मंडराता रहेगा। वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए। इस बार भी बैलेट पेपर की काउंटिंग में कांग्रेस 73 सीटों पर लीड कर रही थी। लेकिन ईवीएम की गिनती में पिछड़ गई। जबकि पिछले 5 चुनावों के नतीजे बताते हैं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग ने हरियाणा में पोलिंग वाले दिन 61.19 प्रतिशत पोलिंग बतायी। फिर 6 अक्तूबर को कहा 65.65 प्रतिशत वोटिंग दिखाई। उसके बाद 7 अक्तूबर को बताया कि 67.9 प्रतिशत वोट पड़ी। रातों-रात वोट कैसे बढ़ गयी?

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे देश और हमारे लोकतंत्र का सवाल है। चुनाव आयोग को अपना काम निष्पक्षता से करना चाहिए। भाजपा ने आयोग के साथ मिलकर जनादेश का अपमान किया है। हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस सरकार चोरी के खिलाफ जन जागरण अभियान चलायेगी। बता दे कि राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके हरियाणा में वोटों की धांधली करके सरकार चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं हुड्डा ने पत्रकारों के सवाल पर कि मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने आप को बिहारी बतला रहे है,कहा कि मुख्यमंत्री सैनी शायद अपना ट्रांसफर करवाना चाहते होगे।

उन्होने कहा कि इस बार किसानों के धान को एमएसपी से भी कम भाव पर खरीदा गया और आरोप लगाया कि धान खरीद में अब बहुत बडा घोटाला हुआ है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक, वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह,पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, कांग्रेस नेता सचिन कुंडू, कंवर सिंह छौक्कर, मुकेश टूटेजा, खुशी राम जागलान, धर्मबीर मलिक, राकेश चुघ, राजकुमार पाहवा, शौर्यवीर कादियान, ऋतमोहन शर्मा, सरदार बलजीत सिंह, शशी लूथरा व सतपाल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement
Show comments