‘भाजपा ने पंचायतों के हितों पर चलाई तानाशाही की तलवार’
सीवन (निस) आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गज्जन सिंह गोबिंदपुरा ने प्रदेश सरकार पर पंचायती राज संस्थाओं के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में सरकार पंचायती राज संस्थाओं के हकों पर तानाशाही...
Advertisement
सीवन (निस)
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गज्जन सिंह गोबिंदपुरा ने प्रदेश सरकार पर पंचायती राज संस्थाओं के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में सरकार पंचायती राज संस्थाओं के हकों पर तानाशाही नीतियों की तलवार चला रही है। सरकार की पंचायत विरोधी नीतियों की जितनी निंदा की जाए कम है। सरकार बिना समय गंवाए पंचायत विरोधी तुगलकी फरमान वापस ले। सीवन अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष गोबिंदपुरा ने कहा कि गत दिवस सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायतों के खिलाफ लिया गया फैसला पूरी तरह से पंचायत विरोधी है, जिसमें पंचायत, ब्लाक समिति व जिला परिषद के अधिकारों का कम करके सरकार कई प्रकार की बंदिशे लगा रही है। इस मौके पर उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement